एसडीओ विद्युत को मारपीट के बाद बंधक बनाया

मुजफ्फरनगर जनपद में तितावी क्षेत्र के गांव गुज्जरहेडी में बकाया विद्युत बिल के चलते कनेक्शन काटने व चेकिंग करने के लिए पहुंचे एसडीओ के साथ मारपीट की गई। उन्हें बंधक भी बनाया गया। यही नहीं दस्तावेज फाड़कर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।

बघरा बिजली घर के एसडीओ सलिल कुमार गौतम व जेई अविनाश पांडेय, लाइनमैन व टीजी सोनू कुमार 19 अप्रैल को तितावी थाना क्षेत्र के गांव गुज्जरहेडी में बकाया बिजली बिल होने पर कनेक्शन काटने के साथ ही बिजली चेकिंग के लिए गए थे। यह टीम याकूब के घर के पास मौजूद थी और चेकिंग कर रही थी, तभी गांव का ही रहने वाला योगेश पुत्र टीकाराम उनके पास पहुंचा। उसने एसडीओ के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। हाथ पकड़कर पीटते हुए घसीटकर तालाब के पास किसी के घर पर ले जाकर बैठा दिया। उनका मोबाइल व सरकारी दस्तावेज छीन लिए गए। मोबाइल फोन से चेकिंग की वीडियो डिलीट करा दी। धमकी दी कि गांव में किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन चेक नहीं होगा। चाहे पुलिस या पीएसी बुला लो।

एसडीओ ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी टीम के साथ किसी तरह गांव से जान बचाकर आए। तितावी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here