प्रवीण हत्याकांड में सात दोषियों को हुई उम्रकैद की सजा-डॉ. संजीव आर्य

हरियाणा के सोनीपत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. संजीव आर्य की अदालत ने गांव भैंसवाल में युवक की हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए सात आरोपियों को दोषी करार दिया है। अदालत ने सभी दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सभी दोषियों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना न देने पर दो माह अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी। मामले में सुनवाई के दौरान तीन आरोपियों की मौत हो चुकी है।

गांव भैंसवाल कलां निवासी जितेंद्र ने 20 अप्रैल, 2017 को सदर थाना गोहाना में शिकायत दी थी कि उनका बड़ा भाई प्रवीण उर्फ बिट्टू सुबह चचेरे भाई वीरेंद्र की बैठक में चारपाई पर लेटा हुआ था। वह भी उस समय गली में मौजूद था। इसी दौरान बाइकों पर सवार होकर करीब 10 हमलावरों ने कमरे में घुसकर प्रवीण पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए उनकी हत्या कर दी थी।

हमलावर मौके से भाग गए थे। जितेंद्र ने कहा था कि वह हमलावरों को पहचान नहीं सका था। सदर थाना गोहाना  पुलिस ने जितेंद्र के भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

घटना के करीब दस दिन बाद पानीपत के समालखा की एसआईटी ने गांव भैंसवाल कलां के प्रदीप उर्फ सोनू, वीरेंद्र उर्फ बिंदर व अंकित को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। उन्होंने पूछताछ के दौरान अपने गांव के प्रवीण की हत्या करने के मामले का पटाक्षेप किया था।

इसके बाद सदर थाना गोहाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। साथ ही पुलिस ने प्रवीण की हत्या में गांव कटवाल के सुमित को भी गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने तब पूछताछ में अपने अन्य साथियों के नाम बताए थे। जिसके बाद पुलिस ने प्रवीण हत्याकांड में गांव भैंसवाल कलां के योगेश उर्फ मोहित व रवि उर्फ धोला और गांव गिवाना के राकेश उर्फ गोखी व स्नेह उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया था।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रवीण गांव के प्रदीप उर्फ सोनू व उसके पिता के साथ मारपीट करता था और वह उनकी बेइज्जती करता था। सोनू से उनकी दोस्ती थी। इसी के चलते सोनू के साथ मिल कर प्रवीण की हत्या की गई थी।

बाद में मामले में गांव रुखी के विकास उर्फ विक्की और गांव गुमाना के आदित्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य आरोपी प्रदीप उर्फ सोनू व रवि उर्फ धोला की हत्या कर दी गई थी। आरोपी आदित्य की भी मौत हो चुकी है। मामले की सुनवाई व गवाहों के बयान के बाद अदालत ने सात आरोपियों को दोषी करार दिया।

एएसजे डॉ. संजीव आर्य की अदालत ने सुनवाई के बाद फैसला सुनाते हुए वीरेंद्र उर्फ बिंदर, सुमित, अंकित, स्नेह उर्फ टिंकू, राकेश उर्फ गोखी, योगेश उर्फ मोहित और विकास उर्फ विक्की को दोषी करार दिया है। अदालत ने सातों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सभी दोषियों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here