शामली: कोतवाली परिसर में खड़ी पुरानी कार में लगी आग

शामली शहर कोतवाली परिसर में खड़ी पुरानी कार में अचानक आग लग गई। आग की ऊंची लपटें उठती देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर तत्काल दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पाने से आसपास खड़ी कई कार आग की चपेट में आने से बच गई, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।

शहर कोतवाली परिसर में लावारिस हालत में बरामद हुए पुराने वाहन खड़े हैं। शनिवार दोपहर को वहां खड़ी माल मुकदमाती पुरानी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार से ऊंची लपटे उठने लगी। ऊंची लपटे उठती देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना पास में ही दमकल विभाग को दी गई।

दमकल विभाग की गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर पानी डालकर बुझाया। समय रहते आग पर काबू पा लेने से आसपास खड़ी नई व पुरानी कारें चपेट में आने से बच गई, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है।

शहर में पार्किग न होने से कोतवाली परिसर में लोग अपनी कारें खड़ी करके बाजार में सामान की खरीदारी करने चले जाते हैं। यहां पर बड़ी संख्या में दिनभर कार खड़ी रहती है। प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि कोतवाली परिसर में खड़ी पुरानी कार में अचानक आग लग गई थी। दमकल की गाड़ी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here