शामली :विधायक तेजेंद्र निर्वाल द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय गोष्ठी का उद्घाटन किया

By :हिमांशु गौतम, शामली l

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान एनएचएम के अंतर्गत जनपद के कृषि उत्पादन मण्डी परिसर में दो दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। सदर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय गोष्ठी का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने किसानों से कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।किसानों को विधायक जी ने जैविक प्रक्रिया से खेती करने की सलाह देते हुए कहा कि जैविक प्रक्रिया से खेती करने पर भूमि की उर्वरा शक्ति एवं अत्यधिक उपज पैदा होती है जिससे किसान लाभान्वित होंगे उन्होंने कहा कि रासायनिक प्रक्रिया से खेती करने में किसानों को अधिक लागत लगानी पड़ती है उत्पादन क्षमता कम होता है और साथ ही साथ उर्वरा शक्ति का दोहन होता है ।उन्होंने कहा कि असमतल भूमि में अत्यधिक उत्पाद करने के लिए ड्रिप सिंचाई करने को कहा साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लघु एवं सीमांत कृषकों को शासन द्वारा अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। ताकि किसानों की आय दोगुना हो सके उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के प्रति हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि औधानिक गोष्ठी किसानों के लिए बहुत लाभदायक है जिसको अपनाकर किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की गोष्ठियों होती रहनी चाहिए जिसमें कृषक प्रतिभाग कर लाभान्वित होते रहे।

मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए फसलों के साथ-साथ सब्जी की खेती भी करनी चाहिए उन्होंने कहा कि सब्जी की खेती करने से सरकार द्वारा किसानों को सीधे प्रोत्साहन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर किसानों की आय को बढ़ाने में काफी प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि पानी बचाएं तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर धरती मां को हरा-भरा बनाए तथा ताजे फल सब्जी पैदा कर स्वयं को भी स्वस्थ बनाए तथा सरकार की चल रही योजना का किसान भाई अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि औधानिक समूह बनाकर खेती करने पर जोर दिया।

जिला उद्यान अधिकारी हरित कुमार ने कहा कि जनपद में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत चल रहे औद्यानिक कार्यक्रमों तथा अन्य योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। गोष्टी में आज विभिन्न प्रकार की 14 स्टॉल लगाई गई। जिसे सदर विधायक मुख्य विकास अधिकारी उद्यान अधिकारी व संबंधित अधिकारियों ने सभी स्टालों का भ्रमण किया गया। गोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि विधायक जी ने प्रगतिशील एवं उत्तम प्रकार की खेती करने वाले प्रगतिशील किसानों को शाल देकर सम्मानित किए।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी यशवंत सिंह, कृषि अधिकारी डॉ हरिशंकर डॉ शीशपाल सिंह वैज्ञानिक केवीके, डॉ विकास मलिक वैज्ञानिक केवीके, डॉ सतीश कुमार वैज्ञानिक केवीके, डॉ ओमकार सिंह वैज्ञानिक केवीके, राजीव सिंह, मधु चौधरी खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी एवं जनपद के प्रगतिशील किसान मौके पर उपस्थित रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here