शामली नगर पालिका: सही सड़क होने के बावजूद मरम्मत का टेंडर निकाला

शामली। शामली नगर पालिका में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है यह हम नहीं कह रहे बल्कि शामली नगर पालिका के सभासद कह रहे है। आज वार्ड नंबर 17 के सभासद हाजी खालिद आज शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपर जिलाधिकारी शामली को एक शिकायती पत्र दिया, जिसमें कहा गया है कि वार्ड नंबर 17 का एक कार्य जिसमें नानूपूरा में ताहिर के मकान से तौफीक के मकान तक, युसूफ से पाकीजा तक और मतलूब से उमर तक इंटरलॉकिंग, सड़क उभारना व नाली निर्माण कार्य का टेंडर किया गया है जिस टेंडर को दिनांक 27 दिसंबर 2012 को समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था तथा उपरोक्त कार्य के लिए आगणन धनराशि 1061800 है जो सड़क निर्माण का कार्य होने लायक नहीं है क्योंकि सड़क बिल्कुल ठीक है इस सड़क का टेंडर जेई निर्माण विभाग द्वारा क्यों किया गया जबकि सड़क बिल्कुल ठीक है। सभासद ने कहा कि मौके पर जाकर सड़क की जांच भी की जा सकती है जो कि सही हालत में है लेकिन बावजूद उसके इस टेंडर को निकाल दिया गया है जिससे भ्रष्टाचार की बू आ रही है। सभासद ने अपर जिलाधिकारी शामली से सड़क की जांच कराए जाने की बात कही है और कहा है कि यदि सड़क सही पाई जाती है तो राजस्व को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से जेई निर्माण विभाग द्वारा इस टेंडर को निकाला गया है, लिहाजा उनके खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही होनी चाहिए। सभासद ने सड़क के फोटो भी अपर जिलाधिकारी शामली को शिकायती पत्र के साथ प्रस्तुत किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here