सिल्ट से अटा मिला शेखपुरा का ऐतिहासिक तालाब

खतौली। गांव शेखपुरा में बने ऐतिहासिक तालाब का कचरे और सिल्ट से अस्तित्व ही समाप्त हो चुका है। एसडीएम ने लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तालाब की साफ-सफाई कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
गांव शेखपुरा में स्थित ऐतिहासिक तालाब कचरा और सिल्ट से अटा हुआ है। मंगलवार को एसडीएम जीत सिंह राय लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें तालाब के बारे में बताते हुए इसकी साफ सफाई कराने की बात कही। ग्रामीणों का कहना था कि कुछ ग्रामीणों ने तालाब की भूमि पर कब्जा किया हुआ है, जिसे लेकर उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन है।

एसडीएम ने ग्रामीणाें को आश्वासन दिया कि तालाब को लेकर उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी। ग्राम प्रधान के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष से भी वार्ता कर तालाब की साफ-सफाई की जाएगी।
मुगलकाल में हुआ था निर्माण
ब्लाक खतौली के गांव शेखपुरा में स्थित ऐतिहासिक तालाब सरकारी अभिलेखों में 52 बीघा का है। यह तालाब चारों ओर से पक्का बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, मुगल काल में इस तालाब का निर्माण किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here