लाखों रुपये से बनी कांवड़ लेकर शिव भक्त ने किया मुज़फ्फरनगर में आगमन

मुजफ़्फरनगर। हरिद्वार से गंगाजल लेकर भारी संख्या में शिव भक्त कावडि़ए मुजफ्फरनगर की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। एक से बढ़कर एक सुंदर कांवड़ झांकियों के साथ कावडिय़ों के ग्रुप के ग्रुप नाचते गाते हुए पूरे जोश के साथ अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। चिलचिलाती धूप और मौसम बदलते ही तेज बारिश भी इन शिव भक्तों के जोश में कोई कमी नहीं ला पा रही। शिव भक्त अपने आराध्य भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर कावड़ यात्रा कर रहे हैं।

इन्हीं कांवडियों में एक शिवभक्त भोला आकर्षण का केन्द्र बना रहा। भगवान भोलेनाथ के प्रति अपार आस्था का उदाहरण पेश करते हुए एक भोले ने डेढ लाख रूपये से अधिक के नोटो से तैयार कांवड से जल लेकर नगर में पहुंचा। शहर वासियों के लिये यह कांवड आकर्षण का केन्द्र बनी रही। शिव चौक पर इस कांवड को देखने के लिये दूर-दूर से लोग पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here