शिवपाल ने मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव के लिए प्रचार किया

प्रसपा के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में विभिन्न जनसभाओं के दौरान डिंपल को जिताने की भावनात्मक अपील की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि वे खुद को नेताजी का शिष्य बता रहे हैं लेकिन अहम सवाल यह है कि वह नेता जी के शिष्य थे तो उनकी बहू के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे ही क्यों? उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि शाक्य जैसे लोगों से सावधान रहें क्योंकि वह इन दिनों अपनी भाषा नहीं बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर शिष्य थे तो हमारा साथ ही नहीं छोड़ना चाहिए था। शिष्य थे तो हमें बताकर जाना चाहिए था कि हम जा रहे हैं। हम कहते हैं कि शिष्य नहीं हो तुम तो चेला भी नहीं हो। तुम धोखा देने का काम कर रहे हो।

करहल विधानसभा के बरनाहल में जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह चुनाव नेताजी का है और उनकी बहू डिंपल मैदान में हैं। हमने सारे गिले शिकवे भुला कर डिंपल को जिताने के लिए अभियान शुरू किया है। जिस तरह से 6 महीने पहले मुझे 92 हजार से अधिक वोटों से जिताया उसी तरह इस बार इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अधिक से अधिक मत से डिंपल यादव को जीता देना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here