श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

 श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला को कोर्ट ने 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले आफताब को अंबेडकर अस्पताल से ले जाया गया. अस्पताल में ही कोर्ट लगाई गई. यहीं पर आफताब की पेशी कराई गई. स्पेशल सीपी लॉ & ऑर्डर सगरप्रीत हुडा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने मजिस्ट्रेट से रिक्वेस्ट की थी कि अंबेडकर अस्पताल में ही कोर्ट लगाई जाए.

दरअसल दिल्ली पुलिस की टीम आफताब को नार्को टेस्ट से पहले की प्रक्रिया के लिए अंबेडकर अस्पताल लेकर गई थी. इसी दौरान उसकी शनिवार, 26 नवम्बर 2022 को कोर्ट में पेशी हुई और कोर्ट ने सुनवाई करने के बाद आफताब को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब आफताब का नया ठिकाना तिहाड़ जेल होगा.

केस सुलझाने के लिए पुलिस लगा रही जोर

 श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला को कोर्ट ने 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले आफताब को अंबेडकर अस्पताल से ले जाया गया. अस्पताल में ही कोर्ट लगाई गई. यहीं पर आफताब की पेशी कराई गई. स्पेशल सीपी लॉ & ऑर्डर सगरप्रीत हुडा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने मजिस्ट्रेट से रिक्वेस्ट की थी कि अंबेडकर अस्पताल में ही कोर्ट लगाई जाए.

दरअसल दिल्ली पुलिस की टीम आफताब को नार्को टेस्ट से पहले की प्रक्रिया के लिए अंबेडकर अस्पताल लेकर गई थी. इसी दौरान उसकी शनिवार, 26 नवम्बर 2022 को कोर्ट में पेशी हुई और कोर्ट ने सुनवाई करने के बाद आफताब को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब आफताब का नया ठिकाना तिहाड़ जेल होगा.

केस सुलझाने के लिए पुलिस लगा रही जोर

श्रद्धा मर्डर केस की मिस्ट्री अब भी उलझी हुई है. भले ही आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है लेकिन अभी कई ऐसे सवाल हैं जो पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बने हुए हैं. दिल्ली पुलिस के हाथ अभी ऐसे सबूत नहीं लगे हैं जिनसे वह कोर्ट में आफताब को दोषी सिद्ध कर सके.

श्रद्धा मर्डर केस की मिस्ट्री अब भी उलझी हुई है. भले ही आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है लेकिन अभी कई ऐसे सवाल हैं जो पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बने हुए हैं. दिल्ली पुलिस के हाथ अभी ऐसे सबूत नहीं लगे हैं जिनसे वह कोर्ट में आफताब को दोषी सिद्ध कर सके.

दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि श्रद्धा का मर्डर दिल्ली में हुआ है लेकिन पूरी साजिश हिमाचल में रची गई. इस मामले को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस पांच राज्यों में जांच कर रही है. पुलिस मुंबई में श्रद्धा और आफताब के करीबियों से भी पूछताछ कर रही है. इधर, गुरुग्राम में भी पुलिस कई बार श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की तलाश कर चुकी है.

अभी भी है पुलिस को सबूतों की तलाश

गौरतलब है कि इस केस में आए दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. आफताब ने पूछताछ में बताया कि उसने श्रद्धा की हत्या कर शव के 35 टुकड़े किए. जिसके बाद, शव के टुकड़ों को महरौली के जंगलों में फेंका. अफताब की ओर से बताई गई जगहों पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन और ज्यादा पुख्ता सबूतों की अभी तलाश है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here