शिवपुरी की टेनिस खिलाड़ी मानसी मजेजी का ग्वालियर में सम्मान

शिवपुरी की वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी मानसी मजेजी शर्मा का ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया गया है। ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन की सिटी सेंटर टेनिस परिसर में आयोजित इटढ्लदास गढ़वाले मेमोरियल प्रथम राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के समापन मौके पर ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने यहां पर मानसी मजेजी शर्मा का सम्मानित किया। इस मौके पर शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया।

मानसी मजेजी शर्मा कई साल मध्यप्रदेश की नंबर एक लॉन टेनिस खिलाड़ी रहीं। वर्तमान में 40 प्लस की श्रेणी में भारत की नंबर एक वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। आने वाले अगस्त में वह वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप में जो कि तुर्की इस्तांबुल में होगी, उसमें भारतीय टीम में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मानसी मजेजी शर्मा शिवपुरी के वरिष्ठ समाजसेवी और मंगलम के सचिव राजेंद्र मजेजी की पुत्री हैं। मानसी मजेजी शर्मा की शिक्षा-दीक्षा शिवपुरी में ही हुई है और शिवपुरी में उन्होंने लॉन टेनिस खेलना सीखा। इसके बाद वह वर्तमान में दिल्ली रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here