शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, बोले-रतलाम तक लाएंगे नर्मदा का पानी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना महासम्मेलन में एक बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नर्मदा का पानी हम रतलाम तक लाएंगे.मुख्यमंत्री ने रतलाम शहर के बहु प्रतिक्षित गोल्ड कंपलेक्स टो सिटी फोर लेन के भूमि पूजन के साथ 1374 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया.

आपको बता दें कि शहर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हितग्राहियों को आवास अधिकार पत्रों का वितरण भी किया गया. मुख्यमंत्री प्रबोधन जनों से चर्चा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात और बैठक कल शाम को 4:00 बजे भोपाल के रवाना हो गए हैं. महेंद्र शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास के मामले में जब-जब जिले के लोगों ने जो कहा वह करके दिखाया है.

मैं कोई एहसान जताने के लिए यहां नहीं आया हूं यह मेरा फर्ज है मेरा धर्म है आपको याद होगा कि रतलाम में मेडिकल कॉलेज की मांग हुई थी. 1965 के बाद यहां कोई कॉलेज नहीं खुला हमें रतलाम में कॉलेज खोल कर दिखाया.

लाडली बहन योजना बहनों की जिंदगी में एक क्रांतिकारी योजना है और यह योजना कैसे दिमाग में आई वह मैं आपको बताना चाहता हूं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने अपने गांव में बहनों के साथ गलत होते देखा है इसलिए मैंने सोचा क्या बहनों को सशक्त बनाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here