डेरा कारसेवा प्रमुख की हत्या कर फरार है शूटर सर्वजीत, घर पर कुर्की करेगी पुलिस

 रुद्रपुर। तरसेम सिंह की हत्या करने वाला एक लाख का इनामी दूसरा शूटर सर्वजीत सिंह अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। पुलिस की 12 टीमें उसकी धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में डेरा डाले हैं। अब पुलिस उसके पंजाब के तरनतारन स्थित घर की कुर्की की तैयारी कर रही है। इसके लिए पुलिस जल्द ही न्यायालय में आवेदन करेगी।

28 मार्च को बाइक सवार दो शूटरों ने नानकमत्ता में डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने दोनों शूटर अमृतसर निवासी अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू और तरनतारन निवासी सर्वजीत सिंह की पहचान कर उन पर एक-एक लाख का इनाम भी घोषित कर दिया था। 

पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल और उन्हें राइफल उपलब्ध कराने के नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि, एक शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को हरिद्वार में मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।

वहीं, सर्वजीत की लोकेशन अब तक पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई है। अब उसके घर की कुर्की करने के लिए पुलिस सोमवार को न्यायालय में आवेदन कर सकती है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सर्वजीत सिंह के तरनतारन स्थित घर की कुर्की की जाएगी। संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया के साथ ही उसकी तलाश जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here