टोक्यो में राष्ट्रीय कोच की मदद न लेने पर मनिका बत्रा को कारण बताओ नोटिस, 10 दिन में देना होगा जवाब

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप राय की मदद लेने से इनकार करने के लिये मनिका बत्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय किया है।

मनिका के कोच सन्मय परांजपे को तोक्यो में अभ्यास सत्र में आने की अनुमति दी गयी थी लेकिन उन्हें स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं मिली थी और इस संबंध में किया गया आग्रह नामंजूर कर दिया गया था। इसके विरोध में मनिका ने एकल मैचों के दौरान टीम के कोच राय से मदद लेने से इनकार कर दिया था।

उन्होंने तीसरे दौर में पहुंचकर इतिहास रचा था। टीटीएफआई के महासचिव अरुण बनर्जी ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद कहा, ‘‘तोक्यो के लिये रवाना होने से पहले वह अच्छी तरह से जानती थी कि उसके निजी कोच को खेल के दौरान स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं है। इसलिए उसे उस तरह से व्यवहार नहीं करना चाहिए था जैसा उसने किया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम कल उसे नोटिस जारी करेंगे और मनिका के पास जवाब देने के लिये 10 दिन का समय होगा। उसके आधार पर ही हम आगे की कार्रवाई पर निर्णय करेंगे।’’ बैठक में यह भी फैसला किया गया कि यदि खिलाड़ी फिट और उपलब्ध हैं तो उन्हें राष्ट्रीय शिविर में भाग लेना होगा। मनिका ने तीन सप्ताह के ओलंपिक शिविर के दौरान केवल तीन दिन भाग लिया जबकि जी साथियान ने चेन्नई में अपने निजी कोच के साथ अभ्यास करने को प्राथमिकता दी थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here