जौहर यूनिवर्सिटी में श्रमदान कार्यक्रम पर रोक, देर रात आदेश जारी

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में शनिवार को होने वाले श्रमदान कार्यक्रम पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। जौहर यूनिवर्सिटी में शनिवार को श्रमदान का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जुटने को कहा गया था।

अपील जारी की गई थी कि ज्यादा से ज्यादा लोग यूनिवर्सिटी पहुंचकर श्रमदान के जरिए अपना सहयोग प्रदान करें। सोशल मीडिया पर यह अपील वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन एक्टिव हो गया। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। 

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने शुक्रवार की देर रात कार्यक्रम पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। एसपी के अनुसार इस वक्त कावड़ यात्रा चल रही है। साथ ही कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं ली गई है। इसलिए इस कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here