सिद्धू देखते रहे तमाशा: चालक ने नर्स पर चढ़ा दी गाड़ी, पीड़िता अस्पताल में भर्ती

पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की कार से शनिवार प्रदर्शन कर रही ANM घायल हो गई। घटना के बाद नवजोत सिंह सिद्धू रुके भी नहीं और तुरंत पटियाला के लिए रवाना हो गए। जिसके बाद धरना दे रही ANM व मल्टीपर्पज महिला वर्करों ने एम्बुलेंस सर्विस 108 पर फोन कर घायल को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया है।

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू नया साल परिवार के साथ मनाने के लिए अमृतसर आए हुए थे। शनिवार दोपहर वह घर से निकलने लगे तो बाहर प्रदर्शन कर रही ANM व मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों ने उन्हें घेर लिया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। जिसके बाद 44 साल की अमनदीप कौर का पैर गाड़ी के टायर के नीचे आ गया। गिरने के कारण उसके पैर और रीढ़ की हड्‌डी पर चोट आई है। जिसके बाद वहां मौजूद अन्य महिला वर्करों ने 108 पर फोन कर एम्बुलेंस बुला अमनदीप को गुरु नानक देव अस्पताल भेज दिया।

पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रही महिला वर्कर

यूनियन की प्रधान करुणा ने बताया कि एक महीने से अधिक समय से सभी 2600 के करीब ANM व मल्टीपर्पज महिला हेल्थ वर्कर सिद्धू की कोठी के बाहर प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं है। उन्होंने कहा कि शनिवार को सिद्धू कोठी के अंदर ही थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बाहर निकलने लगी, सभी ने उन्हें घेरने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। जिससे अमनदीप कौर का पैर गाड़ी के नीचे आया और वह गिर गई। वह पहले से ही डिस्क की दिक्कत से परेशान हैं।

पीठ व पैर का हुआ एक्स-रे

अस्पताल में महिला वर्कर का इलाज शुरू कर दिया गया है। पैर व रीढ़ की हड्‌डी का एक्स-रे लिया जा रहा है। अन्य टेस्ट भी किए जा रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ महिला वर्कर इस घटना के बाद उग्र हो गई हैं और अगली रणनीति के लिए स्टेट बॉडी के साथ बैठक बुलाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here