सिरोही: शराब तस्करी मामले में फरार इनामी मुरैना से गिरफ्तार

सिरोही जिले की आबूरोड रीको पुलिस ने एक साल पूर्व आयशर ट्रक में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब तस्करी के मामले में वांछित इनामी आरोपी को मुरैना, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। उस पर 500 रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस के अनुसार इस मामले में आबूरोड रीको सीआई सुरेश चौधरी की अगुवाई में टीम ने अजीतपुरा, थाना सिविल लाइन मुरैना, मध्यप्रदेश निवासी जयसिंह पुत्र छोटेलाल राठौड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था। वह जगह बदल बदलकर रह रहा था। थानास्तर पर गठित टीम ने तकनीकी टीम के साथ मिलकर मुरैना, मध्य प्रदेश में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है।

हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 208 कार्टन तस्करी के मामले में था वांछित
पुलिस के अनुसार गत साल 20 अगस्त 2022 को मावल पुलिस चौकी पर नाकाबंदी के दौरान पुलिसकर्मियों को आईसर ट्रक डीएन-09-यु-9951 को रुकवाकर चेक किया तो उसमें हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब और बीयर के कुल 208 कार्टन पाए गए थे। आवश्यक कारवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर शराब और ट्रक को जब्त कर लिया गया था। मामले की जांच के बाद फरार आरोपी की तलाश शुरू की गई थी।

कारवाई में इन पुलिसकर्मियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका
पुलिस के अनुसार कारवाई में आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी की अगुवाई में कांस्टेबल मांगीलाल, राजवीर सिंह, डीसीआरबी सिरोही के कांस्टेबल नरेंद्र कुमार एवं रमेश कुमार की टीम सम्मिलित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here