सिरसा: बढ़ती महंगाई के खिलाफ CPI कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

देश और प्रदेश में बढ़ती तेल, गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे है। लोगों में बढ़ती महंगाई के कारण रोष है। इस कड़ी में सिरसा में लघु सचिवालय के सामने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर महंगाई को कंट्रोल करने की मांग की गई। इससे पहले वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कामरेड स्वर्ण सिंह विर्क के नेतृत्व में सुबह 11 बजे लघु सचिवालय के सामने एकत्रित हुए।

माकपा नेता स्वर्ण सिंह विर्क, तिलक राज, सुखदेव जम्मू, रोशन सूचान, प्रीतपाल सिद्धू व विक्रम झोरडनाली ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों से आज आम आदमी की कमर टूट चुकी है इसलिए इस महंगाई पर रोक लगाई जाए। एमएसपी पर कमेटी बनाकर किसान नेताओं को सरकार कमेटी में शामिल करें। किसानों के हत्यारे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करें।

डीपीए यूरिया खाद पर सब्सिडी बहाल कर चोर बाजारी रोकने में अहम भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल का उत्पादन कम हुआ है, इसलिए सरकार एक हजार रुपये प्रति क्विंटल बोनस दे। जिससे किसानों की हालत सुधर सके। क्योंकि गेहूं के उत्पादन पर किसानों की जो राशि खर्च हुई है। वह कम उत्पादन होने से पूरा नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here