Skoda India ने सर्विस पीरियड को 31 जुलाई तक बढ़ाया, जानें किसे मिलेगा लाभ

देश भर में कोरोना के दूसरे लहर के चलते कई जगह पर लॉकडाउन लगा दिया गया है, इस वजह से अधिकतर वाहन कंपनियों ने अपने सर्विस सेंटर व डीलरशिप को बंद रखा है। ऐसे में स्कोडा इंडिया ने वाहनों के सर्विस पीरियड को 31 जुलाई 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है जो कि 1 अप्रैल से 30 जून के बीच खत्म हो रही है।

देश के कई हिस्सों में अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है जो कि अभी भी जारी है। ऐसे में स्कोडा इंडिया ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। यह निर्णय ऐसे कठिन समय में ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर होने वाली है, ऐसे में ग्राहकों को खतरा लेकर बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

कंपनी ने बताया कि जिस भी ग्राहक के वाहन का मेंटेनेंस शेड्यूल है व सुपरकेयर मेंटेनेंस के तहत जो भी प्रोडक्ट मिलते हैं, उनकी अवधि बढ़ा दी गयी है। हालांकि अधिकतर कंपनियों ने वारंटी भी बढ़ाने की घोषणा की थी लेकिन स्कोडा ने वारंटी से जुड़ी किसी भी जानकारी की घोषणा नहीं की है।

इस दौरान कंपनी मदद के लिए भी सामने आई है। स्कोडा फॉक्सवैगन ऑटो ने भारत में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 9 करोड़ रुपये की सहायता करने की घोषणा की थी, कंपनी ने एक बयान ने कहा है कि भारत में मौजूदा हालात काफी गंभीर हैं, ऐसे में कंपनी राहत एवं बचाव कार्य के लिए सहायता राशि दान करना चाहती है।

स्कोडा फॉक्सवैगन ऑटो की भारतीय इकाई इस महामारी के दौरान देश के अलग अलग शहरों में ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों की आपूर्ति कर रही है। कंपनी अपने लोजिस्टिक्स यूनिट का इस्तेमाल ऑक्सीजन सिलेंडर को पहुंचाने के लिए कर रही 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here