जिम में वर्कआउट के दौरान बिगड़ी सोशल मीडिया स्टार की तबीयत, घर आकर मौत

जिम में वर्क आउट करने के दौरान तबीयत बिगड़ने से भाजपा ओबीसी मोर्चा शहर उपाध्यक्ष की मौत हो गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक तौर पर मौत की वजह पल्मोनरी एम्बोलिज्म को माना है, इसमें फेफड़ों की धमनियों में खून के थक्के के कारण रुकावट आ जाती है। मृतक कोटा के जवाहर नगर इलाके के निवासी देशराज पोसवाल थे। वे काफी फिट थे और करतब दिखाने के लिए जाने जाते थे। जब उन्हें अस्पताल लाया गया तब उनके आखिरी शब्द थे ’10 मिनट में मुझे बचा सको तो बचा लो, नहीं तो मैं मर जाऊंगा’। वहीं परिवार ने बताया की उन्हें सिर्फ खांसी जुकाम था। इसके अतिरिक्त कोई गंभीर समस्या नहीं थी।

ब्लड प्रेशर भी था नॉर्मल
मामले को लेकर निजी अस्पताल के डॉ.आरके अग्रवाल का कहना है कि जब मरीज को हॉस्पिटल में लाया गया तब मरीज का ECG नॉर्मल था, हार्ट अटैक के भी कोई लक्षण नहीं थे, ब्लड प्रेशर भी नॉर्मल था।

दोनों हाथों से उठाते थे बाइक
वहीं मृतक के भतीजे रवि गुर्जर का कहना है कि उनके चाचा देशराज पोसवाल को 1-2 दिन से खांसी जुकाम की शिकायत जरूर थी, लेकिन ऐसी कोई गंभीर समस्या नहीं थी। बुधवार को सुबह 8.30 बजे वो जिम में बेहोश होकर गिर गए, इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बता दें कि देशराज पोसवार लंबे समय से अपने करतब दिखाने के हुनर के लिए जाने जाते थे। वो अपने दोनों हाथों से मोटरसाइकिल को उठाकर करतब दिखाते थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here