एसओजी और काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने रामपुर में रैड कर,एक युवक की करी गिरफ़्तारी प्रिंटिंग मशीन को किया जब्त

पंजाब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और काउंटर इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने शुक्रवार की सुबह छह बजे अचानक गांव रामपुर को घेर लिया। पुलिस ने यहां से एक युवक को काबू किया है, जिस पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का शक है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मौके पर आरोपी के घर से एक प्रिंटिंग मशीन को जब्त किया है। दोपहर तक पुलिस ने इस पूरे गांव के घेरे रखा, इसके बाद पुलिस काफी सामान जब्त कर अपने साथ ले गई। फिलहाल इस मामले पर कोई भी अधिकारी जानकारी देने के लिए तैयार नहीं है।

 
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह एसओजी और इंटेलिजेंस की टीम गांव रामपुर पहुंची। पुलिस ने गांव को पूरी तरह से घेर लिया। पुलिस की टीमें गुरप्रीत सिंह के घर की तलाश ली। आखिरकार एक टीम गुरप्रीत सिंह के घर पहुंची, उससे लंबी पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई। 

पुलिस टीम ने घर के हर कोने की तलाशी ली, यहां तक घर की छत पर रखी पानी की टंकियों को भी खंगाला। पुलिस को घर के अंदर एक प्रिंटिंग मशीन थी, जिसे जब्त कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार मौके पर कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है, जोकि खालिस्तानी मूवमेंट से संबंधित बताई जा रही है। यहां बता दें कि कुछ समय पहले गांव बघोर में कई जगह पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए थे। गुरप्रीत सिंह को उसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। इसलिए आशंका व्यक्त की जा रही है, उक्त युवक आतंकी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है।

खन्ना में एसएफजे के मॉड्यूल का भंडाफोड़
न्यूज एजेंसी एएनआई ने पंजाब के डीजीपी कार्यालय के मुताबिक जानकारी दी है कि शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के एक अलगाववादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। खन्ना के एक गांव में ‘रेफरेंडम 2020’ गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले लाखों अलगाववादी पर्चे बरामद किए और तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here