सोनम मलिक और अंशु मलिक ने हासिल किया ओलिंपिक कोटा, साक्षी मलिक को बड़ा झटका

हरियाणा के खेल जगत के लिए शनिवार को अच्छी खबर आई। प्रदेश की दो महिला पहलवानों को टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिल गया है। अंशु मलिक और सोनम मलिक ने कजाकिस्तान में चल रहे एशियन ओलंपिक क्वालिफायर के फाइनल में जगह बना ली है। अंशु मलिक 57 किलो और सोनम मलिक 62 किलो भारवर्ग में खेलती हैं। सोनम सोनीपत की रहने वाली हैं वहीं अंशु मलिक जींद की निवासी हैं। वहीं सोनम मलिक के ओलंपिक टिकट से पहलवान साक्षी मलिक को करारा झटका लगा है। दोनों ही पहलवान 62 किलो भारवर्ग से खेलती हैं। खेलमंत्री किरण रिजीजू ने दोनों पहलवानों को बधाई दी है। वहीं पहलवान विनेश फौगाट ने भी दोनों को बधाई दी है।

निडानी गांव की रहने वाली 19 वर्षीय महिला पहलवान अंशु मलिक ने ओलंपिक क्वालीफाई प्रतियोगिता में तीन पहलवानों को मात दी थी। पिछले साल दिसंबर में बेलग्रेड में हुई कुश्ती विश्वकप प्रतियोगिता में अंशु ने देश के लिए रजत पदक जीता था। पहले से अच्छा तैयारी और विश्वकप में जीत के बाद अंशु मलिक के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि ओलंपिक के लिए भी वे अपना टिकट पक्का कर लेंगी।

अंशु मलिक के पिता व अपने जमाने के जानेमाने पहलवान धर्मबीर मलिक के अनुसार अंशु ने लॉकडाउन के दौरान मौके का पूरा फायदा उठाया। घर पर व खेल स्कूल निडानी में लगातार अभ्यास किया। यहां कोच जगदीश श्योराण व दलीप सिंह मलिक ने तकनीक के साथ हौसला भी दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व डीजीपी महेंद्र सिंह मलिक की प्रेरणा से अब अंशु मलिक ओलंपिक के लिए तैयार है।

सोनम ने साक्षी को दी थी मात
वहीं इसी साल जनवरी में आगरा के गांव लड़ामदा में आयोजित महादंगल में रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक को पहलवान सोनम ने फाइनल में हरा दिया था। हारने पर साक्षी के आंसू छलक आए थे। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक को हराने के बाद विजयी पहलवान सोनम ने कहा कि उनके लिए ये पल बेहद खुशी के हैं। सोनम ने बताया कि वह साक्षी मलिक को ट्रायल में भी हरा चुकी हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता और कोच को दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here