सोनभद्र: ट्रकों के डीजल टैंक में भरा था साढ़े चार सौ किलो गांजा बरामद

ओड़िशा से गांजा लेकर मिर्ज़ापुर आ रहे दो ट्रकों को सोनभद्र पुलिस ने बुधवार की भोर में पकड़ लिया। दोनों ट्रकों के अंदर अलग से चेंबर और डीजल टंकी बनाकर गांजे की खेप छिपाई गई थी। बरामद करीब साढ़े चार सौ किलो गांजे की कीमत 45 लाख रुपये है। पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इसमें दो जौनपुर जिले के निवासी हैं। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। 

पुलिस लाइन में एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि एएसपी मुख्यालय कालू सिंह और सीओ घोरावल अमित कुमार के निर्देशन में एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम को मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगाया गया है। संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार की भोर में शाहगंज थाने की पुलिस के साथ मिलकर शाहगंज-राजगढ़ मुख्य मार्ग पर बेलाव गांव के पास से घेराबंदी कर मिर्ज़ापुर और पंजाब के नंबर वाली दो ट्रकों को रोका।
तलाशी के दौरान ट्रकों के अंदर छिपाकर रखा गया साढ़े चार सौ किलो (साढ़े चार कविंटल) अवैध गांजा बरामद हुआ। ट्रक की बॉडी में बने एक चेंबर और अतिरिक्त डीजल टंकी में गांजा छिपाया गया था। पूछताछ में दोनों ट्रकों से पकड़े गए चार तस्करों की पहचान जौनपुर के खेतासराय निवासी रामलाल यादव, राशिद उर्फ दिलशाद, पंजाब के तरनातरन जिले के गोदवाल थाना क्षेत्र निवासी अमरीक सिंह और मिर्जापुर के कटरा थाना क्षेत्र निवासी गौरव के रुप में हुई। एसपी ने बताया कि बरामद गांजा की वाहन सहित कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। तस्करों को सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

रास्ता बदलकर ले जा रहे थे ट्रक, पहले भी कर पहुंचा चुके हैं माल
गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पहले भी इस तरह गांजा ले जा चुके हैं। गत दो जून को ट्रक लेकर ओडिसा के संभलपुर गए। वहां ट्रक एक व्यक्ति उनसे ट्रक लेकर चला गया और करीब छह घण्टे बाद उसमें गांजा लोडकर उन्हें वापस किया। इसके बाद वह ओडिशा से रवाना हुए थे। पकड़े जाने के भय से वह रुट बदलकर चकिया से अहरौरा होते हुए रॉबर्ट्सगंज से शाहगंज, राजगढ़ के रास्ते मिर्ज़ापुर जा रहे थे। वह पहले भी यह काम कई बार कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here