सोनभद्र: बेकाबू हाइवा ने तीन युवकों को रौंदा, सभी की मौत

सोनभद्र जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत चुर्क में शनिवार की देर रात बेकाबू हाइवा ने तीन युवकों को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। वह आपस में रिश्तेदार थे। यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। घटना पुलिस लाइन से चुर्क रोड पर मुसही के चरका टोला के पास हुई। पुलिस ने हाइवा को कब्जे में ले लिया है। चालक फरार है।विज्ञापन

यह है पूरा मामला
मुसही निवासी बुल्लू देवी की बेटी उर्मिला की शादी मैनपुरी में हुई है। उर्मिला के देवर दिलीप की शादी घोरावल के बर्दिया में तय है। शादी 21 अप्रैल को होनी है। समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार शनिवार को ही पहुंचे। 

देर शाम मैनपुरी जिले के कंजार निवासी राजेश (30) पुत्र अर्जुन, खैरा निवासी जितेंद्र (35) पुत्र साहब सिंह और एटा निवासी सुनील (25) टहलने के लिए निकले। रात करीब साढ़े साते बजे पुलिस लाइन से चुर्क मार्ग पर मुसही के चरका टोला के पास तेज रफ्तार हाइवा ने तीनों को कुचल दिया। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। विज्ञापन

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Major accident in Sonbhadra three youths died due to crushed uncontrollable highway

घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अन्य रिश्तेदार भी जिला अस्पताल पहुंचे। 

सदर कोतवाल सतेंद्र राय ने बताया कि तीनों एक शादी में शामिल होने आए थे। उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना करने वाले हाइवा को पकड़ लिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here