मेरठ में यशवर्धन देव ने किया जिला टॉप, हाई स्कूल में टॉपर बनीं हदिया

यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं का परिणाम जारी हो गया है। मेरठ में इंटरमीडिएट के यशवर्धन देव त्यागी ने जिले में टॉप किया है। यशवर्धन एसडीएसएसएम आरसी कंकरखेड़ा कॉलेज के छात्र है। वहीं, इंटर में दूसरे नंबर पर सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के तरुण है।विज्ञापन

उधर, 10वीं की हदिया ने हाई स्कूल में जिला टॉप किया है। हदिया मवाना के कृषक इंटर कॉलेज की छात्रा है। वहीं, मवाना के ही संस्कार एकेडमी इंटर कॉलेज के आदित्य मावी ने जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जिला
1- यशवर्धन देव त्यागी 12वीं जिला टॉपर एसडीएसएसएम आरसी कंकरखेड़ा
2- द्वितीय स्थान पर तरुण सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज प्रताप नगर
द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर श्रेयांश कुमार एसडीएसएसएम कंकरखेड़ा
3- खुशनसीब इदरीश मेमोरियल इंटर कॉलेज किठौर
4- सर्वेश कुमार एमडीएस इंटर कॉलेज पिलोना
5- इंतिशा विजय इंटर कॉलेज महलका

10वीं टॉपर लिस्ट
1- हदिया जिला टॉपर कृषक इंटर कॉलेज मवाना
2- आदित्य मावी संस्कार एकेडमी इंटर कॉलेज मवाना
2- आकृति आइडियल चिल्ड्रन इंटर कॉलेज फलावदा
3- खुशी कनौजिया कृषक इंटर कॉलेज मवाना
4- सृष्टि एसजीएचडी एसबीएम इंटर कॉलेज गंगानगर
5- श्रद्धा शर्मा जेएनएम इंटर कॉलेज राजोतिविज्ञापन

UP Board Result 2024: Yashvardhan Dev topped in 12th and Hadiya became topper in high school district in Meeru

चिकित्सा बनकर गरीबों का इलाज करना प्रथम लक्ष्य, जिले में किया टॉप

मेरठ में कंकरखेड़ा के सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हर्षवर्धन देव त्यागी ने जिला टॉप किया। जिला टॉप करने के बाद शिक्षकों व परिजनों ने छात्रा का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। छात्र का चिकित्सक बनाकर गरीबों का इलाज करना प्रथम लक्ष्य है।सरधना के भूनी गांव निवासी हर्षवर्धन देव त्यागी पिछले काफी समय से नगलाताशी गणपति विहार में परिवार के साथ रह रहे हैं। हर्षवर्धन के पिता नितिन त्यागी पेशे से चिकित्सक हैं। जिनका गणपति विहार में ही क्लीनिक है। मां रितु त्यागी ग्रहणी है। बड़ी बहन माही त्यागी बीएमस की पढ़ाई कर रही है। हर्षवर्धन काफी समय से सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ रहे हैं।

शुक्रवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम आया, जिसमें हर्षवर्धन ने 96.6 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया।हर्षवर्धन ने बताया कि वह ग्रेजुएशन करके एक चिकित्सक बनना चाहते हैं। चिकित्सा बनकर गरीबों की सेवा करना प्रथम लक्ष्य है। हर्षवर्धन ने बताया कि वह रोजाना लगभग 10 घंटे पढ़ाई करते हैं। उन्हें क्रिकेट खेलना और देखना भी बहुत पसंद है। छात्र के जिला टॉप करने पर परिजनों व शिक्षकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। छात्र का मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य राकेश पांडे ने भी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।

आईएएस बनकर करना चाहता हूं देश सेवा: श्रेयांश कुमार

मेरठ के कंकरखेड़ा में 12वीं की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र श्रेयांश कुमार आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहते हैं। जिसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रहे हैं। छात्र की उपलब्धि पर परिजनों में खुशी की लहर है। परिजनों ने छात्र को मिठाई खिलाई। वहीं, शिक्षकों ने छात्र को आशीर्वाद दिया।सरधना रोड स्थित न्यू सैनिक कॉलोनी निवासी श्रेयांश कुमार ने 12वीं की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। श्रेयांश के पिता सतीश कुमार लोको पायलट के पद पर वर्तमान में दिल्ली में तैनात है। मां उर्मिला देवी गृहणी है। एक बड़ी बहन तोषा व भाई दिव्यांश है। श्रेयांश ने दसवीं की परीक्षा में दो साल पूर्व जिला टॉप किया था।

श्रेयांश ने बताया कि वह आईएएस ऑफिसर बनकर देश सेवा करना चाहते हैं। वह आईएएस बनकर देश से भ्रष्टाचार व कुप्रथा को खत्म करना चाहते हैं। वह बीटेक कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन करेंगे। इसी बीच में साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी करते रहेंगे।श्रेयांश ने बताया कि उन्हें देश के इतिहास के बारे में जानने की बहुत रुचि है। उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ गाना गाना भी अच्छा लगता है। वह कवि हरिओम पंवार की कविताओं को भी पढ़ते हैं। प्रधानाचार्य व परिजनों ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं, प्रधानाचार्य ने इसी तरह मेहनत कर माता-पिता व देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here