सोनीपत: टक्कर लगने से अनियंत्रित होकर गाड़ी गड्ढे में गिरी

गांव नकलोई से दिल्ली के कमरुद्दीन नगर जा रहे ईको चालक पर हमला कर दो युवक उसका मोबाइल लूट ले गए। उन्होंने इससे पहले रंजिशन उसका पीछा कर गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे उसक गाड़ी गड्डे में चली गई। बाद में उस पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने लूट व हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। 

मूलरूप से यूपी के जिला बहराइच के गांव हसनपुर फिलहाल दिल्ली के कमरुद्दीन नगर निवासी कृष्ण ने पुलिस को बताया कि वह वीरवार को नकलोई गांव में आयोजित मेले में आया था। यहां उसका परिचित प्रवीन रहता है। वह शुक्रवार तड़के चार बजे प्रवीन की ईको गाड़ी लेकर वाया बहादुरगढ़ होते हुए अपने घर जा रहा था। जब वह बरोणा के पास पहुंचा तो दो गाड़ियों में सवार लोगों ने उसकी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया।

उसने देखा कि एक गाड़ी में बरोणा निवासी आशु व दूसरी में बरोणा का ही सोनू है। उन्होंने उसकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। वह कुछ कर पाता इससे पहले ही आशु ने आकर उसे चाकू मार दिया। साथ ही उसका मोबाइल लूट लिया। खुद पर हमला होता देख वह दौड़ पड़ा। उसने राहगीर से परिचित को मैसेज करवाया।

इसके बाद उसके परिचितों ने आकर उसे सीएचसी, खरखौदा में भर्ती करवाया। घायल कृष्ण का कहना है कि रंजिश में उस पर हमला करवाया गया है। रोहणा निवासी जस्सु जिसके पास वह पहले काम करता था, उसके कहने पर ही आशु व सोनू ने उस पर जानलेवा हमला किया है।

घायल ने जस्सु पर शराब बेचने का आरोप लगाया और आशु व सोनू पर उसके साथ काम करने का आरोप लगाया। कृष्ण का आरोप है कि उसके काम छोड़ देने के कारण जस्सु उससे रंजिश बनाए हुए था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here