दक्षिण कोरिया: हैलोविन के दौरान मची भगदड़, 146 की मौत, 150 घायल

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में के इटावन में शनिवार को एक लोकप्रिय नाइट स्पॉट (हैलोवीन) पर भारी भीड़ जुटने के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें फंसने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 146 हो गई है। वहीं, 150 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के हवाले से योनहाप समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है।

राष्ट्रपति यून सुक-येओल ने सियोल के इटावन जिले में घातक भगदड़ को लेकर एक आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता की। यून सुक-येओल ने इस मामले में योंगसान गू जिले की आपदा प्रबंधन टीम को मदद के लिए भेजने का निर्देश दिया है। दमकल विभाग के मुताबिक, हैलोवीन के दौरान हुई इस घटना के बाद भगदड़ मच गई। कम से कम 81 लोगों ने सांस उखड़ने की भी शिकायत की है। 

बताया गया है कि हैलोवीन मनाने आए लोग एक संकरी सड़क पर जमा थे। अचानक ही वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।  राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन सिक ने कहा कि इटावन लीजर जिले में कितने लोगों को दिल का दौरा पड़ा उनकी संख्या अभी साफ नहीं है। हालांकि, ऐसे दर्जनों लोग हैं।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इटावन की सड़कों पर दर्जनों लोगों को सीपीआर दिया जा रहा है जबकि कई अन्य को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने पीड़ितों को तुरंत इलाज मुहैया कराने और उत्सव स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here