सपा ने 2 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, मेरठ से अतुल प्रधान को टिकट

समाजवादी पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मेरठ और आगरा सीट से अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. सपा ने मेरठ से अतुल प्रधान को मैदान में उतारा है. जबकि आगरा से सुरेश चंद्र कदम को उम्मीदवार बनाया गया है. अतुल प्रधान मौजूदा समय में सरधना से सपा के विधायक हैं. उनके सामने मेरठ से भाजपा के अरुण गोविल मैदान में हैं. दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. सपा ने मेरठ से भानु प्रताप का टिकट काट दिया है.

अतुल प्रधान ने टिकट मिलने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष हमारे नेता आदरणीय अखिलेश यादव को हार्दिक धन्यवाद ! जिन्होंने मेरठ की महान जनता का आवाज़ बुलंद करने का एव सेवा का मौका दिया ! हम सब मिलकर ग़रीब-नौजवान-किसान के हक़ एव न्याय के लिये निरंतर संघर्ष करेंगे !’

मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे अरुण गोविल
रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मंगलवार को भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल करेंगे. गोविल रोड शो निकालते हुए नामांकन फाइल कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक, रोड शो शुभकामना बैंकट हॉल शास्त्रीनगर से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक जाएगा. सोमवार को गोविल के लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया. अरुण गोविल ने पत्नी श्रीलेखा व परिवार के अन्य सदस्यों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हवन पूजन किया.

सूत्रों के मुताबिक, भानु प्रताप का नाम सामने आने के बाद सपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं में नारागजी देखी गई. ऐसे में अखिलेश यादव ने उम्मीदवार बदल दिया. यूपी की मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं आगरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. आगरा सीट से पिछले दो बार से भाजपा के खाते में जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here