सपा के लोग माफिया की मौत पर बहाते हैं आंसू, फातिहा भी पढ़ते हैं: योगी

बरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये वही कांग्रेस, सपा और बसपा हैं जब कांग्रेस सत्ता में थी तो कहती थी कि राम कभी हुए ही नहीं, सपा कहती थी कि अयोध्या में पक्षी भी नहीं उड़ सकता। 

अब जब ये सत्ता से बाहर हैं तो बिन पानी की मछली की तरह कैसे छटपटा रहे हैं। कल्याण सिंह, जिनका पूरा जीवन प्रदेश और अयोध्या की सेवा में गुजर गया, उनकी मौत पर समाजवादी पार्टी की तरफ से संवेदना का एक शब्द भी नहीं आया। लेकिन, आपने सपा के लोगों को एक ‘माफिया’ की मौत पर मगरमच्छ के आंसू बहाते और वहां ‘फतवा’ पढ़ते देखा होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें गरीब और कमजोरों की जमीन पर कब्जा करने वाली माफिया सरकार नहीं चाहिए, हमें उन्हें स्वामित्व योजना में मालिकाना अधिकार देने वाली सरकार चाहिए। यह जाति के सौदागर जाति के नाम पर आएंगे, परिवार का पेट भरेंगे और फिर जनता की अमानत पर हाथ डालने का काम करेंगे, इन लोगों को सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है।

रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “यह भाजपा की सरकार है, जो ‘माफिया’ तत्कालीन सरकार के संरक्षण में घूमता था, आज वह माफिया आत्मसमर्पण करना चाह रहा है और कह रहा है ‘जान बख्श दो एक बार बस’। इन माफियाओं और अपराधियों को गाड़ी चलाने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए क्योंकि उन्हें कड़ी मेहनत सिखाई जानी चाहिए।

इसके अलावा, सीएम योगी ने बदायूं में भी जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा का चुनाव चल रहा है और लोकसभा का चुनाव देश की सर्वोच्च पंचायत का चुनाव है लेकिन इस चुनाव को भी समाजवादी पार्टी ने मजाक का विषय बना दिया है। 

मैदान में अखाड़ा सजाने से पहले ही समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी बदल चुकी है… जनता जनार्धन कह चुकी है कि ये प्रत्याशी बदलने से कुछ नहीं होने वाला है। पुराना जो भी लेखा-जोखा समाजवादी पार्टी का है उसे जनता फिर से करने वाली है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here