मुज़फ्फरनगर : प्रवर्तन निदेशालय के छापे के विरुद्ध सपाइयों का प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में शनिवार को उस समय कई जनपदों में हड़कंप मच गया जब इनकम टैक्स की टीम ने कई समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं के यहां छापेमारी की, पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और राजनीतिक षड्यंत्र के तहत समाजवादी पार्टी के नेताओं के यहां छापेमारी कराने का आरोप लगाया, वहीं सड़कों पर उतरे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचकर मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा नेताओं के यहां हो रही छापेमारी को ईडी का दुरुपयोग बताते हुए जमकर निशाना साधा। प्रमोद का कहना है उत्तर प्रदेश में अखिलेश की यात्राओं को देखकर सरकारें ईडी की फर्जी छापेमारी सपा नेताओं पर करा रही है जिसके विरोध में आज प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here