अखिलेश ने प्रधानमंत्री के कथन की आलोचना की

शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उपयोगी बताए जाने पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं… यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है।

यूपीवाले कह रहे हैं अगर कोई ‘उप-योगी’है तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है।

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘यूपी + योगी’= उपयोगी। यूपी के लिए योगी उपयोगी हैं।

उन्होंने कहा कि योगी राज में यूपी में माफियाराज खत्म हो गया है। पहले पता नहीं होता था कि कब दंगे हो जाएं पर अब पिछले पौने पांच साल में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है और प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here