सपा ने ज्ञानवापी की जमीन हिन्दुओं को लौटने की बात कहने वाली रुबीना खान को अध्यक्ष पद से हटाया

अलीगढ़ में सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शनिवार को अनुशासनहीनता के चलते उन्हें महानगर अध्यक्ष पद से हटा दिया। पिछले दिनों उन्होंने ज्ञानवापी मामले पर बयान दिया था। जिसमें कहा था अगर मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी तो मुस्लिम भाई उसे हिंदू भाइयों को दे दें। रुबीना ने वीडियो जारी करके ज्ञानवापी मामले को लेकर बयान दिया था।

ज्ञानवापी मामले को लेकर दिए गए इस बयान पर हुई कार्रवाई
रुबीना ने वीडियो में बताया, ‘मैं मानती हूं इस मामले में हिंदू पक्ष जो दावा कर रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद वाराणसी प्राचीन काल में मंदिर था और किसी शासक ने बलपूर्वक इस मंदिर को तोड़कर वहां पर मस्जिद बनाई थी। अगर यह साबित हो जाता है तो हमारे मुस्लिम समाज, धर्म गुरु, उलेमा को जमीन हिंदू पक्ष को वापस दे देनी चाहिए।हिजाब प्रकरण में दिए गए बयान को लेकर आईं सुर्खियों में
रुबीना हिजाब प्रकरण में बयान देकर सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने कहा था कि हमारे हिजाब पर कोई हाथ डालेगा तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे। रुबीना ने लाउडस्पीकर को लेकर कहा था कि मुसलमान को छेड़ने की कोशिश न करें। ऐसा हुआ तो हम महिलाएं मंदिरों के बाहर बैठकर लाउडस्पीकर पर कुरान का पाठ करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here