मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में रविवार को अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कराया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल 14 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने लगातार आठ छक्के जड़े, जिसमें से छह एक ही ओवर में आए।

आकाश की यह तूफानी पारी अरुणाचल प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर लिमार दाबी के खिलाफ देखने को मिली। 126वें ओवर में आकाश ने दर्शकों को हैरान करते हुए अगले आठ गेंदों पर लगातार आठ छक्के जड़े। उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो इंग्लैंड के वेन व्हाइट के नाम 2012 में 12 गेंदों में बनाया गया था।

इस धमाकेदार पारी की बदौलत मेघालय ने अपनी पारी 628/6 पर घोषित की। टीम के अन्य बल्लेबाजों में अर्पित भटेवारा (204), कप्तान किशन लिंगदोह (119) और राहुल (144) ने भी शानदार योगदान दिया।

आकाश के इस प्रदर्शन ने न सिर्फ मेघालय की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि भारतीय क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में भी उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा दिया।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक (11 से 15 गेंदों में)

बल्लेबाजगेंदेंमैचसाल
आकाश कुमार चौधरी11मेघालय बनाम अरुणाचल प्रदेश2025
वेन व्हाइट12लीसेस्टरशायर बनाम एसेक्स2012
माइकल वैन वुरेन13दक्षिण अफ्रीका घरेलू क्रिकेट1984/85
नेड एकर्सली14लीसेस्टरशायर बनाम एसेक्स2012
बंदीप सिंह15जम्मू-कश्मीर बनाम त्रिपुरा2015/16

एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में आकाश भी शामिल

बल्लेबाजसालमैच
सर गैरीफील्ड सोबर्स1968नॉटिंघमशायर बनाम ग्लैमॉर्गन
रवि शास्त्री1985बॉम्बे बनाम बड़ौदा
आकाश कुमार चौधरी2025मेघालय बनाम अरुणाचल प्रदेश

आकाश की यह शानदार उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यादगार बन गई है और नए रिकॉर्ड बनाने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।