विराट के कमरे में घुसने वाले युवक पर कार्रवाई, घटना में शामिल सभी लोग बर्खास्त

विराट कोहली के एक फैन ने होटल में उनके रूम के अंदर घुसकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। कोहली ने इस मामले पर आपत्ति जताई तो बवाल शुरू हो गया। अब होटल क्राउन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को हटा दिया है। इसके साथ ही बयान जारी कर विराट से माफी भी मांगी है। होटल की तरफ से कहा गया है कि इस तरह की घटना दूसरी बार न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

क्या है मामला?
विराट के एक फैन ने उनके होटल रूम में घुसकर वीडियो बनाया था और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते लिखा कि किंग कोहली का होटल रूम। विराट ने यह वीडियो देखा तो वह नाखुश हो गए और उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए नाराजगी जाहिर की और अपनी निजता को लेकर चिंता जताई। इसके बाद होटल ने जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की है। 

होटल ने क्या सफाई दी?
इस मामले में होटल की तरफ से जारी बयान में कहा गया “हम इस घटना में शामिल मेहमान से बिना शर्त माफी मांगते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाना जारी रखेंगे कि यह एक अलग घटना दोबारा न हो। क्राउन ने इस मुद्दे को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। इसमें शामिल व्यक्तियों को क्राउन खाते से हटा दिया गया है, और मूल वीडियो को तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया था। क्राउन तीसरे पक्ष के ठेकेदार के साथ जांच कर रहा है और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा कि इस प्रकार की घटना फिर से न हो। हम भारतीय क्रिकेट टीम और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ भी सहयोग कर रहे हैं ताकि हम माफी मांग सकें और जैसे-जैसे हम जांच आगे बढ़ाएंगे, उनके साथ काम करना जारी रखेंगे।”

विराट ने खुद शेयर किया था वीडियो
विराट ने खुद इसका वीडियो शेयर कर निजता का मुद्दा उठाया। विराट ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा “मैं समझता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर बहुत खुश होते हैं और उनसे मिलकर उत्साहित हो जाते हैं। मैं हमेशा इसकी तारीफ करता हूं, लेकिन यहां यह वीडियो डराने वाला है और इससे मैं अपनी निजता को लेकर बहुत चिंतित हूं। अगर मुझे अपने होटल के रूम में प्राइवेसी नहीं मिलेगी तो मैं कहां पर्सनल स्पेस की उम्मीद कर सकता हूं। मैं इस तरह के कार्य और अपनी निजता के हनन से सहमत नहीं हूं। मुझे यह स्वीकार नहीं है। लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें अपने मनोरंजन का एक जरिया न समझें।”

खाने को लेकर हुआ था विवाद
टी20 विश्व कप में यह पहला मौका नहीं है, जब विराट कोहली या भारतीय टीम विवादों में आई है। इससे पहले सिडनी में भारतीय टीम को खाने में ठंडी सैंडविच मिली थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों ने इसे खाने से मना कर दिया था। इस मामले पर भी काफी बवाल हुआ था और बाद में आईसीसी को इस मामले पर सफाई तक देनी पड़ी थी। अब विराट के कमरे में एक फैन के घुसने का मामला सामने आया है। ऐसे में सवाल उठता है कि किसी भी खिलाड़ी के कमरे में जाकर कोई वीडियो बना लेता है और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता है। ऐसे में किसी खिलाड़ी की सुरक्षा कितनी मजबूत है। यह भी चिंता का विषय है। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार
टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ भी जीत दर्ज की। हालांकि, तीसरे मैच में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब तीन मैच के बाद भारत के पास कुल चार अंक हैं। अंक तालिका में भारतीय टीम दूसरे स्थान है। हालांकि, भारत को बाकी दोनों मैच बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ हैं। भारतीय टीम ये दोनों मैच जीतकर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दूसरी प्रबल दावेदार है। दक्षिण अफ्रीका के पास तीन मैचों के बाद पांच अंक हैं और वह अंक तालिका में पहले स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here