एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में कज़ाकस्तान की नाजिम किजाइबे ने छह बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम को हरा दिया. मैरीकॉम को 51 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में नाजिम किजाइबे के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

फाइनल मुकाबले में हार के कारण मैरॉकाम को रजत पदक (सिल्वर मेडल) से ही संतोष करना पड़ा. हालांकि, टूर्नामेंट में यह उनका सातवां मेडल है. मणिपुर की इस खिलाड़ी को पुरस्कार राशि के तौर पर 5000 डॉलर (लगभग 3.6 लाख रुपये) और किजाइबे को 10,000 डॉलर (लगभग 7.2 लाख रुपये) मिले.

https://twitter.com/ANI/status/1399016277432168450?s=19