भारतीय पहलवान बबीता फोगाट के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है। यह खुशखबरी उन्होंने इंटरनेट के जरिए अपने चाहने वालों को प्रदान की है।
पति विवेक सुहाग संग बबीता ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है। वर्ष 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर बबीता ने भारत का नाम रोशन किया था। बीते वर्ष दिसंबर में उन्होंने पहलवान विवेक से विवाह किया था।
बबीता ने अपने पति संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें वे लाइट पिंक ड्रेस में बेबी बंप संग दिखाई दे रही हैं। तस्वीर संग उन्होंने एक प्यारा मैसेज भी लिखा है. “आपकी पत्नी के रूप में बिताए गए हर पल में मैंने एहसास किया है कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं।”