पेरिस ओलंपिक से पहले बैडमिंटन में बुरी खबर, इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर से बाहर हुईं पीवी सिंधू

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। सिंधू को महिला सिंगल्स वर्ग के मुकाबले में पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू को चीनी ताइपे की सू वेन-ची से 15-21, 21-15, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। यह वेन-ची के खिलाफ उनकी पहली हार है।

ताइवान की खिलाड़ी को राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता को हराने में एक घंटे 10 मिनट का समय लगा। महिला डबल्स वर्ग के अंतिम 32 दौर में ऋतुपर्णा पांडा और स्वेतपर्णा पांडा की भारतीय जोड़ी कोरिया की छठी वरीयता प्राप्त किम सो येओंग और कोंग ही योंग की जोड़ी से 12-21, 9-21 से हार गई।

अगले महीने पेरिस ओलंपिक होना है। उससे पहले सिंधू का इनकंसिस्टेंट फॉर्म चिंता का विषय है। इससे पहले सिंधू सिंगापुर ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में कैरोलिना मरीन से हार गई थीं। उससे पहले मलयेशिया मास्टर्स में सिंधू का फॉर्म शानदार रहा था। वह फाइनल में पहुंची थीं। हालांकि, सिंधू को मलयेशिया मास्टर्स के फाइनल में चीन की वांग झी यी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय शटलर महिला एकल के खिताबी मैच में अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी से 21-16, 5-21 और 16-21 से हार गईं थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here