बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने संन्यास वापस लेने का फैसला किया है। इकबाल ने गुरुवार (छह जुलाई) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था। उसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनके इस फैसले को गलत बताया था। तमीम को फिर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मिलने के बुलाया। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद तमीम ने अपना मन बदल लिया है और वह आगे भी बांग्लादेश के लिए खेलते रहेंगे।
34 साल के तमीम इकबाल ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। वह पत्नी के साथ प्रधानमंत्री आवास गए थे। उन्होंने वहां की एक तस्वीर भी शेयर की है। तमीम ने लिखा, ''माननीय प्रधानमंत्री जी को न नहीं कह सकता।'' ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, बीसीबी ने पुष्टि की है कि तमीम ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद अपना निर्णय वापस ले लिया है। कथित तौर पर एक बैठक के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद वह शुक्रवार दोपहर को उनसे मिले।
मशरफे मुर्तजा भी पहुंचे थे साथ
तमीम अपनी पत्नी, अपने पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन के साथ पीएम आवास गए थे। वह 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए लौटने से पहले डेढ़ महीने का ब्रेक भी लेंगे। इससे पहले गुरुवार को तमीम प्रेस कान्फ्रेंस में काफी भावुक थे। नम आंखों से उन्होंने अपने 16 साल लंबे करियर को रोकने का फैसला किया था। पत्रकारों की भीड़ से घिरे तमीम की आंखों से आंसू निकल रहे थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमीम ने क्या कहा था?
तमीम ने कहा था, ''यह मेरे लिए अंत है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। मैं इस क्षण से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं अपनी टीम के सभी साथियों, कोचों, बीसीबी अधिकारियों, अपने परिवार के सदस्यों और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरी लंबी यात्रा में मेरे साथ रहे। उन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा। मैं प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके प्यार और मुझ पर विश्वास ने मुझे बांग्लादेश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। मैं अपने जीवन के अगले अध्याय के लिए आपकी प्रार्थनाएं मांगना चाहता हूं। कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें।''