क्रिकेट:भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज को

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम आज तीसरी भिड़ंत जीतकर सीरीज पर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। आज होने वाले मैच में टीम मैनेजमेंट कई बदलाव भी कर सकती है। आखिरी टी-20 से विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। ऐसे में आज ऋतुराज गायकवाड को खेलते हुए देखा जा सकता है।

WI के खिलाफ 2 बार क्लीन स्वीप कर चुका है भारत
इस सीरीज से पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 6 टी-20 सीरीज खेली गई है, जिसमें भारत ने 2 बार WI के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। रविवार को भी रोहित की टीम अगर जीत हासिल करने में सफल रही, तो ये तीसरा मौका होगा जब भारत ने फटाफट क्रिकेट में विंडीज के खिलाफ एक सीरीज के सभी मैच जीते हो।

India vs West Indies Today Match Prediction- West Indies Tour of India  2022, 1st ODI

बेंच स्ट्रेंथ को परखने का बढ़िया मौका
सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के पास अब बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को परखने का बढ़िया मौका रहेगा। तीसरे टी-20 मैच से पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। ऐसे में प्लेइंग-XI में श्रेयस अय्यर को मौका मिलना तय है। साथ ही टॉप ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड पर भी दांव लगाया जा सकता है।

अगर गायकवाड खेले, तो बहुत हद तक संभव है कि ईशान किशन को नंबर-3 या 4 पर खेलते देखा जा सकता है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिलना तय है। वहीं, तेज गेंदबाजी में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

IND vs WI Today Match Prediction, India vs West Indies 2022- Who Will Win  the Match Between India and West Indies, India vs West Indies 2022, 1st ODI

पाकिस्तान के बराबर आ सकता है भारत
टीम इंडिया लगातार 8 टी-20 मैच जीत चुकी है और अगर आखिरी मुकाबले में भी वेस्टइंडीज को हरा देती है, तो ये टीम की लगातार 9वीं जीत होगी। इसी जीत के साथ ही भारत पाकिस्तान (9) की बराबरी कर लेगा। 2018 में पाकिस्तान ने एक के बाद एक लगातार 9 टी-20 मैच जीते थे। टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम पर दर्ज है।

वेस्टइंडीज के पास सम्मान बचाने का मौका
इस दौरे पर वेस्टइंडीज अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सका है। वनडे सीरीज में भी एक भी मैच नहीं जीत सकी थी और इसके बाद टी-20 सीरीज में भी टीम बिखरी हुई नजर आई। टीम को अगर अपना सम्मान बचाना है, तो हर हाल में आखिरी मुकाबला जीतना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here