दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम सात में से दो मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। हालांकि, ऑन फील्ड के साथ-साथ टीम का ऑफ द फील्ड बर्ताव भी अब सवालों के घेरे में है। दरसअल, मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के एक खिलाड़ी पर टीम पार्टी में किसी महिला के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं।

खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं

इस घटना के बाद फ्रेंचाइजी उस खिलाड़ी पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। साथ ही फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों के लिए आचार संहिता लागू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन नियमों का पालन न करने पर खिलाड़ी के कॉन्ट्रैक्ट को भी रद्द किया जा सकता है।

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन इस घटनाक्रम को लेकर फ्रेंचाइजी काफी गंभीर है। फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम की इमेज को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के लिए कड़े नियम बना दिए हैं।

REPORT: Delhi Capitals player misbehaves with woman in Team party, Franchise Issues Code Of Conduct | IPL 2023

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली ने खिलाड़ियों के सदस्यों को उनके साथ यात्रा करने की अनुमति दी है, लेकिन उन्हें अपने परिवार के सदस्यों का खर्च वहन करना होगा। अन्य फ्रेंचाइजी भी खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों को उनके साथ यात्रा करने की अनुमति देती हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब शनिवार (29 अप्रैल) को मैदान पर उतरेगी और उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। 

हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले की घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खिलाड़ी के महिला के साथ बदतमीजी करने की घटना 24 अप्रैल को दिल्ली बनाम हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच से पहले हुए एक फ्रेंचाइजी पार्टी की है। मैच के बाद ही फ्रेंचाइजी ने कोड ऑफ कन्डक्ट यानी आचार संहिता लागू कर दिया था। हालांकि, आचार संहिता में घटना का कोई जिक्र नहीं किया गया है। गाइडलाइंस के प्रमुख बिंदुओं में से एक यह है कि खिलाड़ियों को रात 10 बजे के बाद अपने होटल के कमरे में मेहमानों को लाने की अनुमति नहीं होगी। वे होटल के कॉमन एरिया या कैफेटेरिया में मेहमानों से मिल सकते हैं।

नियमों का उल्लंघन किया तो कॉन्ट्रैक्ट रद्द

REPORT: Delhi Capitals player misbehaves with woman in Team party, Franchise Issues Code Of Conduct | IPL 2023

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि किसी भी तरह के उल्लंघन पर जुर्माना लगाया जा सकता है और यहां तक कि कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त भी किया जा सकता है। फ्रेंचाइजी की छवि को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि परिवार के सदस्यों को संबंधित खिलाड़ी या एक सहयोगी स्टाफ सदस्य के साथ यात्रा करने की अनुमति है, लेकिन अगर वे उन्हें होटल के कमरे में लाना चाहते हैं तो उन्हें फ्रेंचाइजी से पूर्व अनुमति लेनी होगी।

दिल्ली का इस सीजन प्रदर्शन

लगातार पांच मैच हारने के बाद दिल्ली ने पहले कोलकाता और फिर हैदराबाद को हराकर लगातार दो मैच जीते और टूर्नामेंट में वापसी की। उन्होंने आईपीएल में अपने सबसे कम टोटल का बचाव करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया था। दिल्ली ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 144 रन बनाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को 137/6 पर रोक दिया था। हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को अंतिम ओवर में 13 रन बचाने थे। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने सिर्फ पांच रन खर्च किए और टीम को जीत दिलाई थी।

Delhi Capitals' players celebrate after winning the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Sunrisers Hyderabad and Delhi Capitals at the Rajiv Gandhi International Cricket Stadium in Hyderabad on April 24, 2023. (Photo by Noah SEELAM / AFP)(AFP)दिल्ली का अगला मैच हैदराबाद के खिलाफ
दिल्ली के लिए अब आगे के मुकाबले करो या मरो वाले हैं। उन्हें यहां से सारे मैच जीतने हैं। एक हार अंतिम चार के लिए टीम का रास्ता मुश्किल कर सकती है। पृथ्वी शॉ को SRH के खिलाफ पिछले मैच में प्लेइंग-11 के साथ-साथ इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया था। ऐसे में उनके एक बार फिर बेंच पर रहने की उम्मीद है। उनकी अनुपस्थिति में फिलिप सॉल्ट ने पारी की शुरुआत की थी।