वर्ष 2011 में भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उर्फ माही ने रविवार को फाइनल मुकाबले से ठीक पहले विराट कोहली से विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। करीब आधा घंटा से अधिक समय तक हुई वार्ता में उन्होंने कोहली को गुरुमंत्र भी दिया। जिसके बाद वह मैच देखने लगे। हालांकि प्रारंभिक विकेट गिरने पर वह कुछ देर बाहर भी आए। लेकिन बाद में वह फिर कमरे में मैच देखने चले गए।

मौजूदा गार्ड व अन्य ने बताया कि मैच के दौरान अक्सर वह अकेले ही रहते हैं। फाइनल मुकाबले में किसी को भी डिस्टर्ब करने की मनाही रही।

धोनी मंगलवार से कुमाऊं परिक्षेत्र में हैं। मंगलवार को वह पंतनगर होते हुए नैनीताल आर्मी गेस्ट हाउस पहुंचे। वह राजभवन भी गए थे जिसके बाद अल्मोड़ा, जैती होते हुए बृहस्पतिवार को नैनीताल पहुंचे। पगूंट जाने के बाद वह यहां प्रसादा भवन में रुके हैं। परिजन नगर में घूम रहे हैं, लेकिन धोनी भवन में ही रह रहे हैं। मुख्य रूप से वह यहां अपनी पत्नी साक्षी का जन्मदिन और शांतवादियों में फाइनल मुकाबला देखकर इन पलों को यादगार बनाने आए हैं।

Mahendra Singh Dhoni disappointed with Team India defeat

शनिवार रात 12 बजे केक काटकर उन्होंने पत्नी साक्षी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अक्सर पत्नी व परिजनों के साथ रहने वाले माही ने इस अवसर पर उनके साथ आई सुरक्षा टीम व अन्य को भी सामूहिक भोज दिया। रविवार सुबह से वह फाइनल मुकाबले को लेकर उत्सुक थे। सुरक्षा सूत्र बताते हैं कि मुकाबले को लेकर उन्होंने कई लोगों से बात भी की। मुख्य रूप से फाइनल से ठीक पहले विराट कोहली से अकेले में करीब 35 मिनट बात की। बताया जाता है कि उन्होंने अपने क्रिकेट अनुभव, कप्तानी व पिच से संंबंधित गहन चर्चा कर उन्हें जीत का गुरुमंत्र भी दिया। 

Mahendra Singh Dhoni disappointed with Team India defeat

मैच की शुरुआत से कमरे में कैद धोनी प्रारंभिक तीन विकेट गिरने के बाद कुछ देर बाहर आए। इस दौरान वह परेशान भी दिखे। लेकिन पत्नी व अन्य पारिवारिक सदस्य उन्हें समझाते देखे गए। कुछ देर बाद माही फिर कमरे में जाकर टीवी देखने लगे। शनिवार को भी उनके कुछ परिजन नगर भ्रमण को निकले थे, लेकिन माही मैच देखने में मशगूल रहे।