इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) अब अपने खेल से ज्यादा अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. इधर उधर की बातें कर विवादों में रहने की आदत सी हो गई है और भारतीय खिलाड़ियों की बुराई किए बिना तो उनका मन ही नहीं लगता है. अभी हाल ही में वॉन वे भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन की तुलना करते हुए बहुत ही अजीब या बयान दिया था.
बता दें कि इंग्लैंड के दिग्गज ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर एक बार फिर निशाना साधा था. वॉन ने स्पार्क स्पोर्ट से बात करते हुए कहा था कि अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते. लेकिन वो विराट कोहली की बराबरी नहीं कर सकते क्योंकि उनके 100 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स नहीं हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि केन क्रिकेट से परे हर साल विज्ञापनों से मोटी कमाई नहीं करते हैं. वॉन ने आगे कहा कि मुझे लगता है केन विलियमसन तीनों ही फॉर्मेट में बेस्ट हैं.