भारतीय क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है। राहुल द्रविड़ के हटने और गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन ने एक नई उम्मीद जगाई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने निडर क्रिकेट खेलते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम की। टी20 प्रारूप के बाद अब बारी वनडे फॉर्मेट की है। रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम 50 ओवर के फॉर्मेट में श्रीलंका के क्लीन स्वीप को दोहराने का लक्ष्य रखेगी। हालांकि, टी20 की तुलना में वनडे में भारतीय टीम में काफी अंतर है। कई दिग्गजों की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है।

भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली आठ महीने बाद वनडे में वापसी कर रहे हैं। एक दशक तक 50 ओवर के प्रारूप में दबदबा बनाने वाली इस जोड़ी का लक्ष्य यादगार वापसी करना होगा। दोनों ने टी20 विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। अब दोनों का पूरा ध्यान वनडे और टेस्ट पर होगा। दोनों ही पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार को भुलाकर एक नई शुरुआत करना चाहेंगे। इन दोनों के अलावा केएल राहुल, श्रेयस अय्यर की भी वनडे टीम में वापसी हुई है।

सीरीज की शुरुआत से पहले रोहित ने सभी भारतीय क्रिकेट फैंस को एक विशेष और भावनात्मक संदेश दिया। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो ने उन सभी यादगार पलों को कैद कर लिया जो फैंस और खिलाड़ियों ने कुछ हफ्ते पहले साझा किए थे। बारबाडोस में रोहित के कप्तान की शूटिंग से लेकर मरीन ड्राइव के पास विजय परेड, वानखेड़े स्टेडियम में प्रतिष्ठित सम्मान समारोह, वीडियो में यह सब दिखाया गया है।

रोहित ने यह भी कहा कि यह सीरीज कई नए युग की शुरुआत को चिह्नित करेगी जिसमें कई नई और पुरानी प्रतिभाएं हैं। उन्होंने कहा- यह हमारे लिए एक नए युग की शुरुआत के साथ मैदान पर वापस आने का समय है। एक नए कोच के साथ एक नई शुरुआत। एक ऐसी साझेदारी जो भारतीय क्रिकेट को सर्वोपरि रखने वाली है। रीसेट बटन को हिट करने का समय आ गया है।
हमारे लिए मैदान पर वापस आने का समय आ गया है। उसी ऊर्जा और उसी उत्साह के साथ टीम इंडिया कुछ नए और कुछ पुराने चेहरों के साथ मैदान पर उतरेगी। यह टीम इंडिया है और यह आपके कप्तान रोहित शर्मा बोल रहे हैं। चलिए चलते हैं।’ भारत दो अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला सात अगस्त को खेला जाएगा।