भारत ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड (England) को आठ रन से हराकर पांच मैच की सीरीज में 2-2 से बराबर हासिल कर ली है. 185 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद भारत (India) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते इंग्लैंड को आठ विकेट पर 177 रन पर ही रोक दिया. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली. भारत के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज शार्दुल ठाकुर रहे जिन्होंने 42 रन देकर तीन विकेट लिए. साथ ही हार्दिक पंड्या ने 16 रन देकर दो विकेट लिए. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के करियर की पहली फिफ्टी के बूते आठ विकेट पर 185 रन बनाए. इस जीत के साथ ही इस सीरीज में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीतने का सिलसिला भी थम गया.
इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जोस बटलर का विकेट जल्दी ही खो दिया. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया. इसके बाद डेविड मलान भी न तो तेजी से रन बना सके और न ही पिच पर लंबा टिक सके. वे 17 गेंद में 14 रन बनाने के बाद राहुल चाहर की गेंद पर बोल्ड हो गए. लेकिन जेसन रॉय ने रनगति को बढ़ाते हुए 27 गेंद में छह चौकों और एक छक्के से 40 रन बनाए. वे हार्दिक पंड्या के शिकार हुए. ऐसे में इंग्लैंड के तीन विकेट 66 रन पर गिर गए. लेकिन बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरे. स्टोक्स ने स्पिनर्स को निशाना बनाया और राहुल चाहर व सुंदर के ओवर्स में लगातार बड़े शॉट लगाए.
बेयरस्टो ने सुंदर के आखिरी ओवर से 18 रन बटोरे. इनमें दो चौके और एक छक्का लगाया. फिर राहुल चाहर ने ही बेयरस्टो का शिकार किया. उन्होंने 25 रन के स्कोर पर इंग्लिश प्लेयर को सुंदर के हाथों कैच कराया. दूसरे छोर पर स्टोक्स के प्रहार जारी रहे. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए. इसके चलते इंग्लैंड तेजी से लक्ष्य की तरफ बढ़ा. मगर शार्दुल ठाकुर ने लगातार दो गेंद में स्टोक्स और ऑएन मॉर्गन के विकेट लेकर भारत की वापसी कराई. पहले स्टोक्स लॉन्ग ऑफ पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे. उन्होंने 23 गेंद में 46 रन बनाए. कप्तान मॉर्गन चार रन ही बना सके. वे भी बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में सुंदर को कैच दे बैठे.
भारत की पारी में सूर्या-श्रेयस छाए
इससे पहले सूर्यकुमार यादव के आकर्षक अर्धशतक और श्रेयस अय्यर की आखिरी क्षणों की तेजतर्रार पारी से भारत नेआठ विकेट पर 185 रन बनाए. इशान किशन के चोटिल होने से टीम में जगह बनाने वाले सूर्यकुमार ने विवादास्पद तरीके से आउट दिये जाने से पहले 31 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं. उनके अलावा श्रेयस अय्यर (18 गेंदों पर 37 रन, पांच चौके, एक छक्का) और ऋषभ पंत (23 गेंदों पर 30 रन, चार चौके) ने उपयोगी योगदान दिया. इंग्लैंड की तरफ से आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 33 रन देकर चार विकेट लिए.
रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड
भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने आदिल राशिद की मैच की पहली गेंद लॉन्ग ऑफ पर छक्के के लिए भेजी. उन्होंने इस बीच टी20 क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे किए लेकिन उनकी पारी लंबी नहीं खिंची. आर्चर की धीमी लेग कटर पर उन्होंने वापस गेंदबाज को आसान कैच दे दिया. उनकी जगह लेने के लिए उतरे सूर्यकुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली गेंद ही छक्के के लिए भेजी. उन्होंने इसके बाद भी बेपरवाह बल्लेबाजी की और लेग स्पिनर राशिद पर भी छक्का जड़ा लेकिन दूसरे छोर से केएल राहुल (17 गेंदों पर 14) और कप्तान विराट कोहली (एक) के लगातार ओवरों में आउट होने से भारत का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन हो गया.
सूर्या ने पहली ही पारी में लगाई फिफ्टी
राहुल लगातार चौथे मैच में नाकाम रहे. वह बेन स्टोक्स की धीमी गेंद को नहीं समझ पाये और मिड ऑफ पर आसान कैच दे बैठे. कोहली को राशिद ने गुगली पर गच्चा दिया और जोस बटलर ने उन्हें आसानी से स्टंप आउट किया. सूर्यकुमार ने दूसरे छोर से लय बनाये रखी. उन्होंने राशिद की गेंद प्वाइंट क्षेत्र से चार रन के लिये भेजकर केवल 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके बाद पंत ने स्टोक्स पर दो चौके लगाकर 13वें ओवर में स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
सूर्यकुमार का सैम करन पर फाइन लेग पर लगाया गया छक्का उनके आत्मविश्वास का प्रतीक था लेकिन उन्हें विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया. अगली गेंद पर डेविड मलान ने सीमा रेखा पर उनका कैच लिया जिसमें रीप्ले से साफ लग रहा था कि गेंद ने जमीन को स्पर्श किया है लेकिन कई कोण से रीप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का आउट का फैसला बने रहने दिया. आर्चर ने पंत को गुडलेंथ गेंद पर बोल्ड किया, लेकिन अय्यर शुरू से आक्रामक मूड में दिखे. उन्होंने और हार्दिक पंड्या (11) ने क्रिस जोर्डन के 18वें ओवर में छक्के जड़कर 18 रन बटोरे. ये दोनों हालांकि तीन गेंद के अंदर आउट हो गए जिससे भारत आखिरी दो ओवरों में 18 रन ही बना पाया. शार्दुल ठाकुर 10 रन बनाकर नाबाद रहे.