भारतीय टीम ने एशिया कप जीतकर इतिहास रच दिया है, उसने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को उसके ही घर में करारी शिकस्त दी। भारत ने आज श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो बिना किसी संदेह के मोहम्मद सिराज रहे, उन्होंने मात्र 21 गेंदों में 6 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी और श्रीलंका की पूरी टीम केवल 50 रन पर आउट हो गई। ये श्रीलंका का एशिया कप इतिहास का सबसे कम स्कोर है।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बैटर जूझते नजर आए। टीम का कोई भी बैटर 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रनों की पारी खेली, जबकि दुशन हेमंथ ने 13 रन बनाए। पावरप्ले में श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई। टीम ने 10 ओवर में 33 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले। एक सफलता जसप्रीत बुमराह के हिस्से आई।
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ किसी टीम का वनडे में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले, वनडे में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बांग्लादेश के नाम था। बांग्लादेश की टीम 2014 में 58 रन पर ऑलआउट हुई थी। वनडे में ओवरऑल सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है। जिम्बाब्वे की टीम 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
 
                 
                 
                 
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                     
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        