‘भारत को गंभीर के अनुभव का फायदा मिलेगा’: राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया को गौतम गंभीर के खिलाड़ी और कोचिंग अनुभव का काफी फायदा मिलेगा। द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का कोच बनाया गया था, लेकिन टी20 विश्व कप की खिताबी जीत के बाद उन्होंने कार्यकाल आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था जिसके बाद गंभीर को टीम के कोच पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 

द्रविड़ के कार्यकाल में भारत बना विश्व विजेता
द्रविड़ के कार्यकाल में भारत विश्व विजेता बना था। टीम 2021-2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की उपविजेता रही, जबकि पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के भी फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। इसके बाद भारत ने जून-जुलाई में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था और आईसीसी खिताब जीतने का 11 साल का सूखा समाप्त किया था। 

द्रविड़ ने एक कार्यक्रम के इतर कहा, मुझे लगता है कि गंभीर के पास एक खिलाड़ी के तौर पर काफी अनुभव है। उन्होंने भारत के लिए काफी मैच खेले हैं। उन्होंने कोचिंग भी की है। किसी भी स्थिति में वह अपने अनुभव और जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुझे यकीन है कि गंभीर इस टीम के साथ जैसे आगे बढ़ेंगे इससे भारतीय टीम को फायदा मिलेगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जुलाई में गंभीर को कोच बनाने की घोषणा की थी। इससे पहले, गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ मेंटर के तौर पर जुड़े थे और टीम खिताब जीतने में सफल रही थी। केकेआर का 2014 के बाद यह पहला आईपीएल खिताब था।

भारतीय टीम की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद द्रविड़ एक बार फिर आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हैं। राजस्थान ने हाल ही में द्रविड़ को आईपीएल के अगले सीजन के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था। द्रविड़ इससे पहले राजस्थान के साथ 2011 से 2015 तक पांच सीजन बिता चुके हैं। द्रविड़ भारतीय टीम के कोच बनने से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और भारतीय अंडर-19 टीम में भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here