टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से दर्ज की जीत

दुबई। टी 20 विश्व कप के अभ्यास मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। इंग्लैड ने भारत के सामने 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन भारतीय खेमे से बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल और ईशान किशन के बीच 82 रन की शानदार पार्टनरशिप हुई। हालांकि अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने मार्क वुड की गेंद पर मोइन अली को आसान कैच थमा दिया। 

इसके बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए लेकिन वो महज 11 रन ही बना पाए। फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर आए और आते ही उन्होंने मोइन अली पर धावा बोल दिया।

शमी ने की धारदार गेंदबाजी

विराट कोहली ने अपने तीनों प्रमुख तेज गेंदबाजों और दोनों स्पिनरों को आजमाया जिन्होंने इंग्लैंड के पांच विकेट चटकाए। शमी ने सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। हालांकि उनका आखिरी ओवर काफी मंहगा साबित हुआ और उन्होंने 4 ओवर में 40 रन दे दिए। 

भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद संभाली जबकि मोहम्मद शमी पहले बदलाव के तौर पर आए। भुवनेश्वर ने लय हासिल करने पर ध्यान दिया तो बुमराह और शमी ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई। 

वहीं विराट कोहली ने स्पिनर रविंद्र जडेजा के बजाय अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को आजमाया जिन्होंने बीच के ओवरों में बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने का अच्छा प्रयास किया और वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर स्पिनर राहुल चाहर को प्राथमिकता दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here