भारत ने रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस पद्धति से 99 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढत बनाई। ऑस्ट्रेलिया 217 रनों पर ऑल आउट हुई। 29 वां ओवर डालने आए जडेजा ने सिन अबॉट को आउट कर पारी को खत्म किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई कि पारी 9 ओवर के बाद बारिश की वजह से रुक गई थी।
जिसके बाद डकवर्थ लुईस पद्धति से उन्हें 33 ओवर में 317 रनों का रिवाइज्ड टारगेट मिला। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों के आगे कोई भी प्लेयर टीक नहीं सका। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 217 रन ही बना सकी। भारत के लिए गेंदबाजी में अश्विन और जडेजा ने कमाल किया। दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को 2 और शमी को 1 विकेट मिला
भारत ने पहले खेलने के बाद श्रेयस अय्यर (105), शुभमन गिल (104) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 72) की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए थे।