पाकिस्तान पर जीत के बाद स्विमिंग पूल में भारतीय खिलाड़ियों की मस्ती

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में धुल चटा दी। टीम इंडिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को 228 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत सुपर फोर के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारतीय टीम अब मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी। यह मुकाबला भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम का होटल में भव्य स्वागत हुआ। मैच के बाद हजारों की संख्या में फैंस टीम इंडिया को स्टेडियम से बाहर निकलते हुए और उन्हें चीयर करने के लिए मौजूद थे। वहीं, होटल के बाहर भी काफी फैंस मौजूद थे। बीसीसीआई ने इसका वीडियो जारी किया है।

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

Asia Cup 2023: After victory over Pakistan, Indian players had fun in swimming pool, Kohli-Rohit dance Video

बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा- एक यादगार जीत और उसके बाद आज के श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले से पहले एक रिकवरी सेशन। यहां कोलंबो में पाकिस्तान पर टीम की शानदार जीत का क्विक राउंड अप है। वीडियो में जीत के बाद जैसे ही राहुल और कोहली होटल में एंट्री करते हैं। उनके लिए वहां मौजूद स्टाफ और फैंस तालियां बजाते हैं और चीयर करते हैं।

इस दौरान कोहली केक भी काटते हैं। इतना ही नहीं भारतीय खिलाड़ी स्विमिंग पूल में मस्ती करती भी दिखती है। कोहली और रवींद्र जडेजा डांस करते हुए दिखते हैं। वहीं, रोहित शर्मा तो स्विमिंग पूल में भांगड़ा करते दिखते हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने स्विमिंग पूल में रिलैक्स किया। 

भारत-पाकिस्तान मैच में क्या हुआ?

भारत ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया। बारिश से बाधित यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ। रविवार (10 सितंबर) को मुकाबला शुरू हुआ, लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। भारत ने रविवार को खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। भारतीय टीम ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। 

कप्तान रोहित ने 49 गेंदों में 56 रन, शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। दोनों ने ओपनिंग विकेट के लिए 121 रन जोड़े। इसके बाद कोहली और राहुल ने 233 रन की नाबाद साझेदारी की। कोहली 94 गेंदों में 122 रन और राहुल 106 गेंदों में 111 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली के वनडे करियर का यह 47वां शतक रहा। 

जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए। भारतीय टीम मंगलवार (12 सितंबर) को सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। सुपर-4 में भारत का खाता खुल गया है। उसके खाते में दो अंक जुड़ गए हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका के भी दो-दो अंक हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here