अगले साल नवंबर में टीम इंडिया करेगी बांग्लादेश का दौरा,2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण क्रिकेट काफी प्रभावित हुआ है. पूरी दुनिया में कोरोना ने कहर मचा रखा है. लॉकडाउन के चलते कई क्रिकेट इवेंट्स को रद्द या स्‍थगित करना पड़ा. हालांकि अब चीजें धीरे धीरे पटरी पर आने लगी है और देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज शुरू हो गई है. कोरोना के कारण क्रिकेट के जिन इवेंट्स को स्‍थगित किया गया, उन्‍हें आने वाले दो सालों में करवाया जाएगा. 2023 तक दो वर्ल्‍ड और एक वनडे वर्ल्‍ड कप खेला जाएगा. टीम इंडिया का शेड्यूल भी इस दौरान काफी व्‍यस्‍त रहेगा. टीम इंडिया फिलहाल 18 से 22 जून के बीच न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इंग्‍लैंड में खेली जाने वाली वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों में व्‍यस्‍त है.

इसके बाद भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. फिर टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ, टी20 वर्ल्‍ड कप, न्‍यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका के साथ इस साल खेलेगी. अगला साल भी टीम के लिए काफी व्‍यस्‍त सालों में से एक रहने वाला है. वेस्‍टइइंडीज, श्रीलंका, इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के अलावा आईपीएल, एशिया कप, ऑस्‍ट्रेलिया में टी20 वर्ल्‍ड कप का भी आयोजन होना है.

नवंबर में बांग्‍लादेश का दौरा करेगी टीम इंडिया

वहीं टीम अगले साल बांग्‍लादेश का भी दौरा करेगी. टीम लंबे समय बाद इस देश का दौरा करेगी. क्रिकइंफो की खबर के अनुसार भारतीय टीम दो टेस्‍ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए अगले साल नवंबर में बांग्‍लादेश जाएगी. इससे पहले भारत दो बार 2014 और 2015 में इस देश का दौरा कर चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here