हरफनमौला बेन स्‍टोक्‍स और संजू सैमसन की धमाकेदार पारियों की बदौलत राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के मुकाबले में किंग्‍स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से बड़े अंतर से हरा दिया. स्‍टोक्‍स ने जहां 26 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 50 रन बनाए, वहीं संजू ने 25 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा रॉबिन उथप्‍पा ने 30, कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने नाबाद 31 (20 गेंद, पांच चौके) और जोस बटलर ने नाबाद 22 (11 गेंद, एक चौका और दो छक्‍के) की पारी खेली. राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 186 रन का लक्ष्‍य 17.3 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इससे पहले, विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल के धमाकेदार 99 (63 गेंद, छह चौके और आठ छक्‍के) और कप्‍तान केएल राहुल के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की बदौलत किंग्‍स इलेवनटीम 20 ओवर में चार विकेट खोकर 185 रन का बड़ा स्‍कोर बनाने में सफल हो गई थी. अबू धाबी के शेख जायद स्‍टेडियम पर राजस्‍थान रॉयल्‍स ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. ओपनर मंदीप सिंह के रूप में किंग्‍स इलेवन का पहला विकेट तो जोफ्रा आर्चर की ओर से फेंके गए पहले ही ओवर में गिर गया लेकिन इसके बाद केएल राहुल और क्रिस गेल ने राजस्‍थान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. राहुल और गेल जब क्रीज पर हों तो स्‍कोर तेजी से बढ़ना ही था और यही हुआ. जहां गेल के शॉट ताकत से भरपूर थे, वहीं राहुल बाउंड्री के लिए टाइमिंग का सहारा ले रहे थे. राहुल 46 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए. टीम का तीसरा विकेट निकोलस पूरन (22) के रूप में गिरा. गेल पारी के आखिरी ओवर में आर्चर को छक्‍का लगाकर 99 रन तक पहुंचे लेकिन इसी स्‍कोर पर अगली गेंद पर बोल्‍ड हो गए. पंजाब का 20 ओवर में स्‍कोर चार विकेट पर 185 रन रहा. राजस्‍थान के लिए जोफ्रा आर्चर और बेन स्‍टोक्‍स ने दो-दो विकेट लिए. 

आज की इस जीत के बाद RR के 13 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं. किंग्‍स इलेवन के भी 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 ही अंक है लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते वह RR से ऊपर चौथे स्‍थान पर है. राजस्‍थान की टीम का स्‍थान इस समय पांचवां है.